Sunday, April 1, 2012

KRISHI VIGYAN KENDRA, BIHAR

कृषि विज्ञान केन्द्र, हरिहरपुर, वैशाली की स्थापना ८ मार्च १९९७ को भारतीय अनुसंधान केन्द्र, नई दिल्ली के द्वारा हुआ । यह राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, बिहार के अन्तर्गत है । वैशाली जिले में इस केन्द्र की स्थापना इसलिए की गई कि यहाँ की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बहुत अच्छी है जो खेती के लिए उपयुक्त है, विशेषकर औद्यानिक फसलों के लिए । यह कृषि विज्ञान केन्द्र, वैशाली राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या ७७ पर पटना से २५ कि.मी. तथा मुजफ्फरपुर से ५० कि.मी. पर है । इसके उत्तर-पूर्व में मुजफ्फरपुर जिला, दक्षिण में गंगा नदी, पूर्व में समस्तीपुर जिला तथा पश्चिम में गंडक नदी है ।

No comments:

Wikipedia

Search results